जलन से लेकर विंटर कॉमेडी तक-एण्डटीवी पर यह हफ्ता होगा फुल-ऑन मनोरंजन!

जबलपुर दर्पण। मुंबई,नवंबर 2025: एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ और ‘हप्पू की उलटन-पलटन’ में इस हफ्ते जलन, विरोध, भावनाओं के उतार-चढ़ाव और सर्दियों की मजेदार कॉमेडी का धमाका देखने को मिलेगा। 1 से 5 दिसंबर तक दर्शकों के लिए पाँच दिनों का नॉनस्टॉप मनोरंजन तय है!
‘भाबीजी घर पर हैं’ की कहानी के बारे में बताते हुए शुभांगी अत्रे ऊर्फ अंगूरी भाबी ने कहा, ‘‘इस हफ़्ते कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे। सक्सेना (सानंद वर्मा) एक अजीब-सा टॉक शो शुरू करता है, लेकिन मामला तब बिगड़ जाता है जब वह सबके सामने विभूति (आसिफ़ शेख) की बेइज्जती कर देता है। बेहद दुखी और गुस्साये विभूति की अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) से बहस हो जाती है और वह लखनऊ जाने का फैसला कर लेता है। इधर, तिवारी (रोहिताश्व गौड़) अनजाने में अंगूरी को आलसी कह देता है, जिससे वह बेहद आहत होती है। अनीता के प्रोत्साहन पर अंगूरी अपने सम्मान के लिए ‘गृहिणी सशक्तिकरण’ का विरोध शुरू करती है। सक्सेना की मीडिया इस आंदोलन को इतना बढ़ा देती है कि यह एक बड़ा सार्वजनिक अभियान बन जाता है। जैसे-जैसे मामला तूल पकड़ता है, राजनीतिक पार्टियाँ एमएपी और एसएपी अंगूरी को अपने पक्ष में करने की कोशिश करती हैं। हालात तब और बिगड़ जाते हैं, जब दबाव बनाने के लिए एक पार्टी तिवारी का अपहरण कर लेती है। निजी तकलीफ़, जनता की उम्मीदों और राजनीति की चालों के बीच फँसी अंगूरी एक कठिन स्थिति में पहुँच जाती है। अब सवाल यह है कि क्या अंगूरी अपने सिद्धांतों पर कायम रहेगी या राजनीतिक पार्टियाँ उसके आंदोलन को अपने फ़ायदे के लिए मोड़ देंगी?’’
‘हप्पू की उलटन पलटन’ के बारे में बात करते हुए गीतांजलि मिश्रा ऊर्फ राजेश कहती हैं, ‘‘इस हफ़्ते की कहानी सर्दियों की ठिठुरन के साथ शुरू होती है। जब अम्मा (हिमानी शिवपुरी) अपनी बेहद कीमती, यादों से भरी पुरानी रजाई निकालती हैं, तो वह पूरे घर का सबसे खास सामान बन जाती है। मैं (राजेश) जब अम्मा से उनके मोती वाले कान के झुमके मांगती हूँ और वे मना कर देती हैं, तो मैं गुस्से में रजाई को छिपा देती हूँ। लेकिन असली मुसीबत तब आती है जब रजाई सच में गायब हो जाती है। सदमे से अम्मा बेहोश हो जाती हैं, और पूरा परिवार अपराधबोध से भर जाता है। अम्मा की हालत देखकर सब यह संकल्प लेते हैं कि रजाई मिलने तक कोई गर्म कपड़े या हीटर इस्तेमाल नहीं करेगा, जिससे ठंड और भी मुश्किल हो जाती है। इस बीच बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) को रजाई मिल जाती है और वह दबाव बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करता है, वह विमलेश को वापस लाने की मांग करता है। बच्चे एक चालाक लेकिन जोखिमभरा प्लान बनाते हैं, जिसमें एक नकली विमलेश शामिल है, ताकि रजाई वापस मिल सके। सच, परिवारिक निष्ठा और अम्मा की सेहत – इन तीनों के बीच सबकी भावनाएँ उफान पर हैं। लेकिन आखिर में रजाई कौन घर लेकर आएगा, और क्या अम्मा उसे माफ़ करेंगी जिसने इसे छिपाया था?
जलन से भरे ड्रामा और सर्दियों की मस्ती से भरपूर हफ़्ते के लिए तैयार हो जाइए! ‘हप्पू की उलटन पलटन’ देखें रात 10:00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ़ एण्डटीवी पर!



