डिंडोरी दर्पणमध्य प्रदेशलाइफस्टाइल
जिला पंचायत अध्यक्ष ने युवा व्यवसाई रमेश राजपाल के जन्मदिन पर बांटी मिठाइयां

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। पिछले दिनों 14 अक्टूबर मंगलवार को युवा व्यवसाई रमेश राजपाल के जन्मदिन पर जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते ने खुशियां का इजहार करते हुए फूल मालाएं पहनाकर मिठाईयां बांटी। बताया गया कि श्री राजपाल के जन्मदिन के मोके पर जिले के राजनीतिक नेता, समाजसेवी, पत्रकार सहित युवा व्यवसायियों ने मां नर्मदा से उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं करते हुए बधाई प्रेषित की है। उनके जन्मदिन पर कोहका स्थित नर्मदा राइश मिल में विशेष पूजा-अर्चना के बाद केक काटकर फूलमालाएं पहनाकर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।



