भाजयुमो ने निकली युवा आव्हान बाइक यात्रा

जबलपुर दर्पण। भारतीय जनता युवा मोर्चा जबलपुर द्वारा जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में युवा आव्हान बाइक रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निकली गई एवं इस रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन पर लोगों के पहुंचने की अपील की। भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन दिनांक 5/10/23 को गैरिसन ग्राउंड सदर में होने जा रहा है जिसको लेकर न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं में अपितु समस्त संस्कारधानी के लोगों में उत्साह का वातावरण है दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और देश का नाम समस्त विश्व में ऊंचा करने वाले नरेंद्र मोदी जी से सभी को अत्यंत अपनापन और लगाव है और जनता से उनका सीधा जुड़ाव महसूस भी किया जा सकता है इसी को लेकर मोदी जी की सभा में आम जनता को पहुंचने की अपील एवं युवाओं से आव्हान के लिए युवा मोर्चा द्वारा युवा आव्हान बाइक रैली निकालकर आव्हान किया जा रहा है!!
इस युवा आव्हान बाइक रैली में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभात साहू,कार्यक्रम प्रभारी रविंद्र यति, रौनक अग्रवाल,श्री कांत वर्मा,शरद विश्वकर्मा,मानव घनघोरिया,शुभम रजक, रणेश खरे आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे!!



