आत्मीय मित्र मिलन समारोह

जबलपुर दर्पण। भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के रक्षा संस्थान ग्रे आयरन फाउंड्री, जबलपुर से रिटायर्ड राजपत्रित अधिकारी ओ पी सिंह, प्रमोद दुबे, एस के सरकार, पी एन झा, गुरमुखदास एवं अनिल शुक्ला ने अपने अपने कार्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए रिटायर्ड हुए जीआईएफ के प्रति सभी का समर्पण आज दोस्ताना में बदल गया । अपने साथियों के साथ प्रति माह नियमित रूप से मिलकर अपने बीते हुए दिनों को याद कर अपने जीवन को गतिशील बनाये हुए है। इसी क्रम में आज होटल रुपाली जबलपुर में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ओ पी सिंह, प्रमोद कुमार दुबे, एस के सरकार, पी एन झा, गुरमुख दास, अनिल शुक्ला की गरिमामय उपस्थिति रही यह कार्यक्रम अनिल शुक्ल और गुरमुख दास संयोजन में सम्पन्न हुआ।



