प्रभात गौर डी.ए.वी पब्लिक स्कूल दानापुर पटना में हुए सम्मानित

जबलपुर दर्पण। बिहार दिवस के शुभ दिन एवं पूजा भूषण झा जी जिनका जन्मदिन भी आज ही हैं।इस पावन शुभ दिवस पर पूजा साहित्यिक मंच द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन एवं रंगोत्सव जो डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल आर्य समाज मन्दिर दानापुर पटना सभागार में आयोजित किया गया हैं। इस कवि सम्मेलन में प्रभात गौर जो कि नेवादा जंघई प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हैं। इन्हें भी काव्य पाठ के लिए नियन्त्रण प्रदान किया गया था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक आदरणीय ए.के.झा. सर एवं संयोजन आलोक शर्मा सर हैं। इस कार्यक्रम में सभी ने एक से बढ़कर एक रचना पढ़ी। मंच संचालन दीपक जी ने किया। ‘प्रभात द्वारा सृजित मुक्तक जो कि इस प्रकार हैं। माता पिता से बच्चे आज दूर हो रहें सोसल मीडिया पर रोज मशहूर हो रहें
लोगों को काफी पसन्द आया और खुब स्नेह मिला।पूजा भूषण झा जी की जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम हैं।इस कार्यक्रम के आयोजक व संयोजक एवं सभी कार्यकारिणी समूह को हृदय की अनन्त गहराइयों से धन्यवाद् ज्ञापित करता हूँ।



