टारगेट पूरा करने के चक्कर में कम उम्र को लगा दिया कोविड-19 का टीका

ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता का अभाव, टीका लगवाने से कतरा रहे कुछ लोग।
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज।
देश भर में कोरोना महामारी से लोग परेशान हैं, लॉकडाउन, नाईट कर्फ्यू सहित अन्य शासन प्रशासन द्वारा कई सख्ती से कदम उठाए गए, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।देश के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन बनने का लंबे समय से इंतजार था। गौरतलब है कि अब जब कोविड -19 का वैक्सीन तैयार कर क्रमबद्ध तरीके से टिका लगाए जा रहे हैं। बताया गया कि जिले के ग्रामीण अंचलों में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर जन जागरूकता का अभाव बना हुआ है, जिससे कुछ लोग वैक्सीन का टीका लगवाने से कतरा रहे है।ग्रामीण अंचलों में वैक्सीन को लेकर कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता का अभाव बना हुआ है। शासन स्तर पर कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए देशभर में युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। कोविड वैक्सीन की टिकाकरण को लेकर ग्रामीण अंचलों में जिम्मेदारों की लापरवाही सामने आई है,जहां कम उम्र के लोगों को भी टारगेट पूरा करने के चक्कर में वैक्सीन का टीका लगा दिया गया है। नाम न छापने की शर्त पर युवक ने बताया कि उसकी उम्र अभी महज 35-36 वर्ष की है,लेकिन युवक को भी को वैक्सीन का टीका लगा दिया गया, जबकि 45 वर्ष से ज्यादा की उम्रदराज के लोगों को ही कोविड-19 का टीका लगाने के निर्देश। कुकर्रामठ उप स्वास्थ्य केंद्र में हुई लापरवाही पर लोग सवाल उठा रहे हैं और मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।



