जबलपुर दर्पण
कठौदा मिडिल स्कूल से मनोरमा ठाकुर हुईं सेवानिवृत्त

जबलपुर दर्पण । शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला कठौदा की शिक्षिका श्रीमती मनोरमा ठाकुर का सेवानिवृत्त कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ सेवा निवृत्त कार्यक्रम के अवसर पर मंचासीन संकुल प्राचार्य बी आर परस्ते का स्वागत बृजबिहारी श्रीवास्तव के द्वारा किया गया कार्यक्रम में मनोज शुक्ला , डी पी नामदेव, इन्द्र सिंह राजपूत, प्रमोद श्रीवास इन्द्र नारायण कुशराम, घनश्याम छिपिये, के द्वारा मनोरमा ठाकुर का स्वागत किया गया
कार्यक्रम के दौरान इन्द्र सिंह राजपूत शिक्षक के द्वारा स्वरचित विदाई गीत का गायन किया गया
कार्यक्रम का संचालन मुकेश सोनकर के द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन इन्द्र सिंह राजपूत द्वारा किया गया



