जबलपुर दर्पण
पूर्व जिला पंचायत सदस्य पार्वती सिलावट कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव नियुक्त

जबलपुर दर्पण। गोटेगांव नगर के गुरु नानक वार्ड में निवासरत पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती पार्वती लोचन सिलावट प्रकोष्ठ में प्रदेश महासचिव बनाया गया भोपाल में विगत दिवस मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई थी जिसमें श्रीमती पार्वती सिलावट को प्रकोष्ठ में प्रदेश महासचिव का दायित्व दिया गया।उनकी इस नियुक्ति पर गोटेगांव कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में हर्ष का वातावरण व्याप्त है वहीं कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने उनकी इस नियुक्ति पर खुशी जाहिर कर शुभकामनाएं दी।



