विश्व एड्स दिवस पर शोभा सिंह यादव महाविद्यालय में जागरूकता

जबलपुर दर्पण। शोभा सिंह यादव शासकीय महाविद्यालय, पाटन, जबलपुर में दिनांक 01/12/2025 (सोमवार) को रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजेंद्र यादव ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. समीक्षा तिवारी द्वारा किया गया। डॉ. तिवारी ने विश्व एड्स दिवस 2025 की थीम “रोकावटों पर काबू पाना, एड्स के जवाब में बदलाव लाना” से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की और छात्रों को एड्स से बचाव और जागरूकता के महत्व के बारे में बताया।इस अवसर पर छात्रों के लिए निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में सुश्री प्रीति सेन एवं सुश्री तारा बनवासी शामिल रहीं।🏆 प्रतियोगिता के परिणाम:प्रतियोगितास्थानविजेता का नाम (कक्षा)पोस्टर प्रतियोगिताप्रथमप्रियांशी यादव (बी.ए. प्रथम वर्ष)द्वितीयकविता बर्मन (बी.ए. प्रथम वर्ष)तृतीयसाक्षी लोधी (बी.ए. तृतीय वर्ष)निबंध प्रतियोगिताप्रथमहेमलता (बी.ए. तृतीय वर्ष)द्वितीयप्रियंका राठौर (बी.ए. प्रथम वर्ष)तृतीयअनीता ठाकुर (बी.ए. प्रथम वर्ष)

