इंद्रदेव ने डाली दिवाली के रंग में भंग,बारिश से बढ़ी शहरवासियों की परेशानी

बेमौसम बारिश से बच्चों में छाई मायूसी
जबलपुर दर्पण। दीपावली की रौनक पर इस बार इंद्रदेव ने पानी फेर दिया। सोमवार देर शाम अचानक हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर की लय बिगाड़ दी। जहां एक ओर घर-आंगन दीपों, रंगोलियों और रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा रहे थे, वहीं कुछ ही पलों में बारिश ने त्योहार की चमक फीकी कर दी।बारिश की वजह से लोग अपने घरों में सिमट गए और पूजा-पाठ में व्यस्त दिखे। सड़कों पर सन्नाटा पसर गया,जबकि आसमान से बरसते पानी ने दिवाली की खुशियों को धुंधला कर दिया।
बच्चों के चेहरे पर मायूसी :– दिवाली पर पटाखे फोड़ने को लेकर उत्साहित बच्चों की सारी तैयारियां बारिश ने धरी की धरी रह गईं। जगह-जगह जलभराव और लगातार झमाझम बारिश के चलते नन्हे-मुन्ने इस उलझन में हैं कि आखिर फटाखे कैसे फोड़ें।
बाजारों और दुकानदारों को बारिश ने झटका :- बारिश का असर बाजारों पर भी साफ देखा गया। दुकानदार बाहर रखे सामान को जल्दी-जल्दी समेटते नजर आए। अस्थायी पटाखा दुकानों के व्यापारी अपने टेंट और प्लास्टिक की आड़ में सामान को बचाने की जद्दोजहद करते रहे। वहीं रेडी और ठेला लगाने वाले छोटे व्यापारी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के उनका सारा सामान बारिश में भीग गया, जिससे भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
किसानों की चिंता बढ़ी:- बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर भी पानी फेरने का खतरा पैदा कर दिया है। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि धान की फसल कटाई के लिए लगभग तैयार होने वाली है,जबकि मटर की फसल कि बोनी खेतों में होने लगी है। यदि बारिश का दौर लंबा चला,तो दोनों फसलों को नुकसान हो सकता है।



