दिवाली पर बाजारों में उमड़ी रौनक

खरीदारी के उत्साह से सड़कों पर लगा जाम,भीड़ संभालने में जुटी पाटन पुलिस
बच्चों ने फटाका बाजार में मचाई धूम
जबलपुर दर्पण, पाटन। रोशनी के पर्व दिवाली की पूर्व संध्या पर पाटन नगर के बाजारों में खरीदारी का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सोमवार शाम से ही मुख्य बाजारों में ग्राहकों की भीड़ इस कदर उमड़ी कि सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। यातायात बाधित होने पर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा और व्यवस्था बनाए रखने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। सबसे अधिक भीड़ सिद्धेश्वरी माता मंदिर प्रांगण से लेकर कमानिया गेट बाजार तक देखने को मिली,जहां कपडडे,ज्वेलर्स और बर्तनों की दुकानों पर ग्राहकों का तांता लगा रहा। मनपसंद वस्तु की खरीदारी में देर होने के कारण दुकानों के बाहर दोपहिया वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। वही नगर की प्रसिद्ध मदन नेमा मिष्ठान भंडार पर भी मिठाई प्रेमियों की भीड़ लगी रही। कतारों में खड़े ग्राहकों के वाहन ने मुख्य सड़क पर बार-बार लगने वाले जाम ने राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।दूसरी ओर,प्रशासन द्वारा दीनदयाल स्टेडियम में लगाए गए फटाका बाजार में बच्चों और अभिभावकों की भारी भीड़ उमड़ी। सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजामों के बीच लगभग 8 से 10 दुकानें लगी थीं,जहां ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। इसके आलावा पूजन सामग्री, फल-फूल और मालाएं बेचने वालों के पास भी ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ रही। दीपों की रौशनी से सजा पाटन नगर देर रात तक जगमगाता रहा।हालांकि,दिवाली की रात में नगर के विभिन्न हिस्सों में जुआ फड़ सजने की भी जानकारी मिली है। सूत्रों के अनुसार पाटन मंडी क्षेत्र में लाखों रुपये के दांव लगने के संकेत मिले है। सूत्र बताते है इसी क्षेत्र में दो दिन पहले जुआ की सजी महफिल में पुलिस ने दविस दी थी लेकिन जिम्मेदारों ने लेनदेन करके पूरा मामला रफा दफा कर दिया। जबकि जिले के कप्तान साहब ऐसे स्थलों पर निगरानी बढ़ाने की बात कह रहे है।
Overlay8











