धान केन्द्र बनाने एवं अन्य समस्याओं को लेकर किसान भाइयों ने सिहोरा एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । सिहोरा ग्रामीण आंचल में किसानों की उपज एवं धान खरीदी केंद्र की समस्याओं को लेकर मंगलवार को दोपहर में सिहोरा अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेंद्र अहाके को ज्ञापन सौंपते हुए विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर अपनी मूल बातें उनके समक्ष रखते हुए निदान की बात रखीं।
मुख्य मांग -फनवानी मझगवां सोसायटी के धान खरीदी केंद्र बंदरकोला ओपन कैम्प पर बनाया जाएं,
नुंजी व शैलवारा सोसायटी में खरीदी केंद्र पर लगा प्रतिबंध हटाते हुए इन्हें भी चालू किया जाएं
सिकमी नामा पट्टे वाली खेती के पंजीयन की भी स्लाट बुक कराया जाए,
कृषि बिजली रेग्युलर 10 घंटे दिन पर दिया जाएं
खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाएं
तहसील कार्यालय सिहोरा में राजस्व के कार्य समय पर नहीं किए जा रहे हैं तो सभी राजस्व कार्य सही समय पर किया जाएं
जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एड इंद्रकुमार पटेल,, जिलाध्यक्ष ओबीसी जितेन्द्र कुमार कुर्मी, जिला उपाध्यक्ष विनोद पटेल, जिला सचिव प्रमोद पटैल किसान मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष संतकुमार पटैल, पनागर विधानसभा अध्यक्ष राजेश यादव, सिहोरा विधानसभा उपाध्यक्ष संदीप पटैल विधानसभा सचिव मुकेश पटेल युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष अजीत पटेल अवसर पटेल लक्ष्मीनारायण पटेल अनूप पटेल अनिल पटेल हरि पटेल अकलेश पटेल आशिष पटेल आंनद पटेल एवं सैकड़ों की संख्या में किसान भाई सम्मिलित रहें।



