सिलौड़ी सरपंच की मनमानी रवैया से ग्रामीण हो रहे परेशान

सतीश चौरसिया उमरियापान । ढीमरखेड़ा जनपद की ग्राम पंचायत सिलोड़ी में सरपंच के मनमाने रवैए से ग्रामीणों का बुरा हाल है हाल ही में एक सड़क के विवाद को लेकर ग्रामीणों की फदीहत हो गई है । ग्रामीणों ने बताया कि सिलोड़ी से अमहटा मार्ग जो काफी सालों से खस्ता हाल में है जिसके कारण किसानों और स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को आवागमन करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । वही ग्रामीणों ने शिकायत अनेकों बार सरपंच से की लेकिन सरपंच ने आज दिनांक तक ग्रामीणों की समस्या का निदान नहीं कराया । ग्रामीणों द्वारा समाचार पत्र के माध्यम से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं उच्च अधिकारियों तक अपनी समस्या पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन न ही जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे न ही उच्च अधिकारी ।
रास्ता खराब होने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला रहा है ।
वही ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि का ग्रह ग्राम सिलोड़ी है और उनके गृह ग्राम में ही विकास दूर-दूर तक देखने को नहीं मिल रहा है ना ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि द्वारा सरपंच को आदेश दिया जा रहा है कि सड़क निर्माण का कार्य करें ।
इसका साफ मतलब यह है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि नहीं चाहते कि सिलोड़ी क्षेत्र में विकास हो,
भाजपा सरकार किसान हितेशी सरकार है फिर भी भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा किसानों की पीड़ा नहीं समझी जा रही,ग्रामीणों का कहना है कि इतिहास गवाह है पहले भी सिलोड़ी के विकास में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अड़ंगा आए,ओर आज भी सिलोड़ी ग्राम के विकास कार्यों में जनप्रतिनिधि अड़ंगा आ रहे है,ग्रामीणों का विरोध करके सरपंच के समर्थन में खड़े क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ।



