त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में, प्रत्यासियो का तूफानी जनसंपर्क – 25 जून को पहले चरण की बोटिंग

जबलपुर दर्पण सिहोरा। जबलपुर जिले में होने जा रहे त्रिय स्तरीय चुनाव को लेकर प्रत्यासियो ने तूफानी जनसंपर्क किया और अपने अपने क्षेत्रों के लिए विकास संघर्ष की अहमियत रखते हुए जन लोगों के समक्ष पेश की।
जबलपुर जिले में 25 जून को होने जा रहे त्रिय स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण चुनाव प्रचार में जिला पंचायत सदस्य, जनपद ,सरपंच, पंच पति के सभी प्रत्यासियो ने बुधवार को तूफानी जनसम्पर्क करते हुए अपनी अपनी जीत की दावेदारी पेश की। वहीं जिले के गोसलपुर ग्राम पंचायत में बुधवार की सप्ताहिक बाजार में प्रत्यासियो ने तूफानी जनसंपर्क किया। इस दौरान प्रत्यासियो ने अपनी अपनी बात मतदाताओं के सामने रखी। जिला पंचायत क्रमांक – 14 के लिए पांच ,जनपद के लिए छः, और सरपंच पद के लिए 10 प्रत्यासी मैदान में खड़े हुए हैं। क्षेत्र क्रमांक 14 के गांधी ग्राम से तीन, ग्राम शिलुआ से एक ,व गोसलपुर पंचायत से एक प्रत्याशी मैदान में हैं । साथ ही अलग अलग क्षेत्र क्रमांक के प्रत्यासी जनता से सीधे जनसंपर्क में लगे हुए हैं ।
इसी तरह जिला पंचायत क्रमांक – 16 से पांच प्रत्यासी चुनावी मैदान में हैं जो सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक जनसंपर्क में लगे हुए हैं।



