शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान हेतु ब्रजनंदन तिवारी सम्मानित

सतना जबलपुर दर्पण । शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सतना के सभागार में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति की स्थाई सभापति श्रीमती सुष्मिता पंकज सिंह द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2025 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने तथा सतना एवं मैहर जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु ब्रजनंदन तिवारी जिला मास्टर ट्रेनर इको क्लब को गरिमामय कार्यक्रम में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिमा बागरी राज्य मंत्री, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री गणेश सिंह जी सांसद सतना, रामखेलावन कोल अध्यक्ष जिला पंचायत सतना, नगरपालिक निगम सतना के महापौर योगेश ताम्रकार, जिला कलेक्टर डॉ सतीश एस कुमार (आई .ए. एस), जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता सिंह, श्रीमती कंचन श्रीवास्तव जिला शिक्षा अधिकारी सतना, श्री विष्णु त्रिपाठी डीपीसी सतना, विंध्य चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश सुखेजा जिला पंचायत के सम्मानित सदस्यों द्वारा साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।



