सिंगरौली में 79वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा दिवस समारोह

सिंगरौली जबलपुर दर्पण। शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय में 79वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री एवं विकास प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, टीआई सीआईडी लाल प्रमोद सिंह, प्लाटून कमांडर योगेंद्र बहादुर सिंह, एसडीईआरएफ टीम और आपदा मित्र कार्यक्रम से जुड़े सदस्य रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण और परेड के साथ हुआ। होमगार्ड जवानों ने अनुशासन और प्रशिक्षण का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कैबिनेट मंत्री दिलीप शाह ने जवानों के समर्पण, साहस और सेवा भाव की सराहना की और कहा कि आपदा और आकस्मिक परिस्थितियों में होमगार्ड एवं आपदा मित्र सबसे पहले राहत और बचाव कार्यों में योगदान देते हैं। इस अवसर पर भवन अभाव, स्टोर व्यवस्थापन और अन्य आवश्यक विकास कार्यों के लिए डीएमएफ राशि से भवन निर्माण कराने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजे जाने की जानकारी भी दी गई। समारोह के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों एवं आपदा मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन प्लाटून कमांडर योगेंद्र बहादुर सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
