साप्ताहिक बाजार भूमि पर अतिक्रमण की भरमार, नगर परिषद मौन

बरेला जबलपुर दर्पण । साप्ताहिक हाट बाजार क्षेत्र के विकास का सूचक होती हैं। साप्ताहिक हाट बाजार में क्षेत्र के छोटे-छोटे दुकानदार दुकानदारों द्वारा व्यवसाय कर अपना जीवन यापन किया जाता है। नगर परिषद अंतर्गत थाने के सामने साप्ताहिक बाजार ग्राम पंचायत के कार्यकाल से लेकर अभी तक यथावत भर्ती चली आ रही है जहां पर पहले छोटी-छोटी झोपड़ी हुआ करती थी वर्तमान समय में नगर परिषद द्वारा लगभग 55 लाख की लागत से बाजार प्रांगण में सेट बनाकर व्यापारियों को आवंटित किए गए हैं जिससे कि व्यापारियों को व्यवसाय करने में असुविधा न हो किंतु बाजार स्थल पर चारों तरफ अतिक्रमण का बोलबाला है जिसकी वजह से साप्ताहिक बाजार संकुचित हो गई है जिसके कारण यह बाजार सड़क तक आ गई है। कतिपय व्यापारियों को जगह न मिलने के कारण मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ दुकान लगाई जाती हैं
साप्ताहिक बाजार के चारों तरफ व्याप्त अतिक्रमण की तरफ नगर परिषद का कोई ध्यान नहीं है। नगर परिषद के अधिकारी केवल साप्ताहिक बाजार में टैक्स वसूल कर अपनी इतिश्री कर रहे हैं जबकि बाजार के प्रवेश द्वार से लेकर चारों तरफ साप्ताहिक बाजार की भूमि पर अतिक्रमण ही अतिक्रमण दिखाई देता है किंतु नगर परिषद के अधिकारियों को और जनप्रतिनिधियों को यह अतिक्रमण दिखाई नहीं दे रहा है। बाजार के प्रवेश द्वार पर किसी ने पान का ठेला जमा रखा है तो किसी ने अपनी गुमटी ही रख ली है तथा कोई पक्की दुकान बना रहा है जिसकी वजह से बाजार में प्रवेश करने पर दो हाथ ठेला चालक भी एक साथ नहीं निकल पाते हैं। साप्ताहिक बाजार भूमि पर तीन-चार दशक में यह अतिक्रमण अस्थाई होते-होते स्थाई में तब्दील होता जा रहा है जागृति समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने बताया कि साप्ताहिक बाजार भूमि पर व्याप्त अतिक्रमण दूरहेतु 90 के दशक में जागृति समाज कल्याण समिति द्वारा आंदोलन किया गया था जिस पर तत्कालीन नायब तहसीलदार और एसडीएम द्वारा बाजार के प्रवेश द्वार से लेकर अंदर तक सभी अतिक्रमण हटा दिए थे किंतु समय के साथ-साथ हटाए गए अतिक्रमण पुनः काबिज होने लगे तथा वर्तमान में बाजार के प्रवेश द्वार पर काबिज अतिक्रमणकारियों द्वारा अस्थाई कब्जा हटाकर स्थाई कब्जा करने की होड लगी हुई है। नगर परिषद के जन प्रतिनिधियों को भी बाजार के प्रवेश द्वार पर अतिक्रमण दिखाई नहीं दे रहा है। नगर परिषद के जनप्रतिनिधि भी साप्ताहिक बाजार में खरीदी करने जाते हैं किंतु उन्हें बाजार में हो रहे अतिक्रमण की ओर कतई ध्यान नहीं है जिसकी वजह से अतिक्रमणकारियों द्वारा बेखौफ होकर साप्ताहिक बाजार की करोड़ों रुपए मूल्य की शासकीय भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। जागृति समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष अरविंद तिवारी सहित नगर वासियों ने साप्ताहिक बाजार भूमि पर व्याप्त अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग नगर परिषद के अधिकारियों से की है ताकि नगर की साप्ताहिक बाजार सुरक्षित हो सके।



