अधिमान्य पत्रकार अमित वर्मा बने जंप के प्रांतीय सचिव

करेली जबलपुर दर्पण । विगत दिवस 3 नवंबर 2025 को जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ म.प्र. जंप के द्वारा प्रांतीय सचिव पद पर नियुक्ति किये जाने के लिए बैठक भोपाल में आयोजित की गई। जर्नलिस्टस यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश (जंप) के संगठन विस्तार पर अमित कुमार वर्मा अधिमान्य पत्रकार मध्य प्रदेश शासन करेली जिला नरसिंहपुर मप्र को डॉ नवीन आनंद जोशी, राष्ट्रीय महासचिव,डॉ कमल आलोक प्रसाद,राष्ट्रीय सहप्रवक्ता,महेंद्र शर्मा प्रांतीय महासचिव,राहुल सक्सेना, राजीव गौर प्रांतीय संगठन सचिव की अनुशंसा पर संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण सक्सेना ने आगामी आदेश तक प्रांतीय सचिव नियुक्त किया गया है। श्री वर्मा ने प्रांतीय सचिव पद पर नियुक्त होने पर कहा है कि अपने प्रभार के क्षेत्र में संगठन के नियमों के परिपालन में संभाग,जिला,तहसील,ब्लाक कार्यकारिणी का शीघ्र गठन करेंगे एवं जिन पत्रकारों के साथ गलत अपराधिक मामला बनाया जाता है और पत्रकारों पर हमला किया जाता है तो उन पत्रकार के साथ जंप पत्रकार संघ उस को न्याय दिलाने में तत्पर साथ है। श्री वर्मा को जंप मध्य प्रदेश के प्रांतीय सचिव बनाये जाने पर संघ के पदाधिकारियों और उनके शुभचिंतकों ने बधाइयां प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। गौरतलब हो कि श्री वर्मा पहले अन्य पत्रकार संघठन में प्रदेश सचिव व उपाध्यक्ष के पद पर पत्रकारिता क्षैत्र में कार्य कर चुके हैं वर्तमान में सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय सचिव पर भी कार्य कर रहें हैं।



