टीएल बैठक में समय सीमा प्रकरणों की हुई समीक्षा

बालाघाट जबलपुर दर्पण । 03 नवम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सराफ ने विभिन्न विभागों के समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर राहुल नायक, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कौरव, श्रीश प्यासी, एसडीएम गोपाल सोनी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित थे।
एसडीएम तहसीलदार बीएलओ के कार्य का सतत निरीक्षण करें-बैठक में सर्वप्रथम स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे योजनाओं के लक्ष्य के अनुरूप ऋण प्रकरण बैंको को प्रेषित करे और नियमित रूप से उनकी समीक्षा करें। अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि बैंक में प्रस्तुत किये जा चुके प्रकरणों में शीघ्रता से ऋण स्वीकृत कराए और उसका वितरण भी कराऍ। बैठक में सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि मतदात सूची के गहन पुनरीक्षण एसआईआर के लिए सभी आवश्यक तैयारियॉ करें और 04 नवम्बर से सभी बीएलओ का घर-घर जाकर सर्वे कराना सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम व तहसीलदार से कहा गया कि वे बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किये जाने वाले सर्वे कार्य का समय समय पर निरीक्षण करे और उसकी सतत मानीटरिंग करें।
वन अधिकार पट्टा के दावो का शीघ्रता से निराकरण करें-बैठक में विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त शासकीय सेवको के लंबित पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गए। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावों संबंधित आवेदनो का शीघ्रता से निराकरण कराने कहा गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को पूर्ण हो चुकी नलजल योजनाओं में सभी घरों में नल कनेक्शन देकर उसकी पोर्टल पर हितग्राही के आधार नम्बर सहित एंट्री करने के निर्देश दिये गए। इसके साथ ही पूर्व में बनी नलजल योजना की टंकी जर्जर होने पर उसे गिराने की कार्यवाही करने कहा गया।
ई-अटेंडेंस नही लगाने वाले शिक्षकों का वेतन काटने की कार्यवाही करें-बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक को निर्देशित किया गया कि शालाओं में शिक्षकों के शत प्रतिशत ई-अटेंडेंस लगाना सुनिश्चित करें। जो कोई भी शिक्षक या प्राचार्य इसमें रूचि न लें उनके विरूद्ध वेतन काटने एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। शिक्षकों की ई-अटेंडेंस की समीक्षा के दौरान बताया गया कि विकासखंड किरनापुर एवं खैरलांजी में शिक्षकों की ई-अटेंडेंस का प्रतिशत लगभग 28 प्रतिशत है, जो कि जिले के औसत 44 प्रतिशत से कम है। विकासखंड लांजी में ई-अटेंडेंस का प्रतिशत 71 है। बैठक में यह भी निर्देश दिये गए कि शाला छोड़ते समय भी शिक्षकों की ई-अटेंडेंस होना चाहिए। शत प्रतिशत ई-अटेंडेंस सुनिश्चित करने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी के स्तर पर कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिये गए। जिन शिक्षकों द्वारा शासन के निर्देशो का पालन न कर ई-अटेंडेंस नही लगायी जा रही है, उनके विरूद्ध वेतन काटने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।
संबल योजना में अनुग्रह सहायता के लंबित प्रकरणों को शीघ्र हल करें-बैठक में संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता के लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिये गए। इस दौरान जनपद पंचायत बिरसा के सीईओ के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ईट-राइट अभियान के अंतर्गत जिले में संचालित सभी शासकीय छात्रावासों, नगरीय क्षेत्र वारासिवनी एवं बालाघाट की चौपाटी तथा शासकीय अस्पतालो की कैंटीन को पंजीकृत करने के निर्देश दिये गए। अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए अग्रणी बैंक प्रबंधक को पीजी कॉलेज के प्राचार्य से समन्वय कर पीजी कॉलेज में शिविर लगाने के निर्देश दिये गए।
ढूटी नहर की बरबसपुर एवं चिल्लौद पुलियॉ को शीघ्र दुरुस्त करें-बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रसूति सहायता योजना के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गए। जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री को सातनारी जलाशय निर्माण के लिए भूमि के सीमांकन की प्रक्रिया राजस्व विभाग के समन्वय से शीघ्र पूर्ण करने कहा गया। इसी प्रकार ढूटीं बांध की नहर पर ग्राम बरबसपुर एवं चिल्लौद में क्षतिग्रस्त पुलियॉ को शीघ्र दुरुस्त करने एवं उनसे भारी वाहनों का आवागमन रोकने के निर्देश दिये गए।
युवाओ को रोजगार के लिए प्रतिष्ठित कम्पनियों से समन्वय करें-जिले में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ को रोजगार दिलाने के लिए लगाये जा रहे रोजगार मेले के संबंध में जिला रोजगार अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे देश की प्रतिष्ठित कम्पनियों से समन्वय कर उन्हें रोजगार मेले में आमंत्रित करें। रोजगार मेले के माध्यम से जिन युवाओ का टाटा मोटर्स, टाटा इलेक्ट्रानिक्स जैसी कम्पनियों में चयन हुआ है, उनके समय पर वेतन भुगतान एवं कार्य प्रणाली पर सतत नजर बनाए रखे। जिससे कोई भी युवा अनावश्यक रूप से कम्पनी से काम छोड़कर वापस न आऍ।
सरेण्डर हितग्राहियों से बकाया राशि सख्ती से वसूल करें-बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि प्रदेश स्तर की रेटिंग में बालाघाट जिले को अच्छा ग्रेड मिलना चाहिए। सीएम हेल्पलाईन की शिकायतो का निराकरण तत्परता के साथ संतुष्टि पूर्वक कराने कहा गया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 1.0 के अंतर्गत शेष आवासो का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने एवं सरेण्डर किये जा चुके आवासो के हितग्राहियों से सख्ती से राशि वसूल करने के निर्देश दिये गए। सरेण्डर हितग्राहियों से नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, मलाजखंड में 04 करोड़ 50 लाख रुपए की वसूली के विरूद्ध मात्र 01 करोड़ 25 लाख रुपए की वसूली की जाने पर नाराजगी जाहिर की गई और शेष राशि की शीघ्रता से वसूली करने कहा गया। प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना 2.0 के लक्ष्य के अनुरूप हितग्राहियों को शीघ्रता से ऋण वितरण करने के निर्देश दिये गए।



