बुड़रूखी राशन दुकान में संपन्न हुआ अन्न उत्सव कार्यक्रम

अतिरिक्त निःशुल्क राशन मिलते ही खिल उठे हितग्राहियों के चहरे
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़रूखी गांव में स्थित उचित मूल्य की दुकान से निःशुल्क राशन वितरण के तीसरे चरण में अतिरिक्त राशन पाते ही एक बार फिर से हितग्राहियों के चहरे खिल उठे। गौरतलब है कि कोविड-19 के दौरान से ही सरकारों के द्वारा गरीबों को राहत देने लगातार पात्र हितग्राहियों को प्रति माह मिलने वाले खाद्यान्न के अलावा भी 5 किलो अतिरिक्त प्रति सदस्य निशुल्क वितरण कर रही है। बताया गया कि इसी योजना को सरकार ने और विस्तार देते हुए निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम को माह अप्रैल से सितंबर 2022 तक कुल 6 महीने और बढ़ा दिया गया है। इसी क्रम में महीने के प्रत्येक 7 तारीख को जिले भर के सभी उचित मूल्य की दुकानों पर अन्न उत्सव मनाने के निर्देश हैं। इसी क्रम में उचित मूल्य की दुकान बुड़रूखी में नोडल अधिकारी की मौजूदगी में पात्र हितग्राहियों को राशन वितरण किया गया।



