परीक्षा में प्रथम स्थान एवं उच्च प्रतिश वाले छात्र छात्राओं का किया गया सम्मान

जबलपुर दर्पण । गोसलपुर क्षेत्र में 15 अगस्त आजादी महोत्सव के अवसर पर जनपद क्षेत्र गोसलपुर के सभी विद्यालयों में आए हुए मेधावी छात्रों का जनपद सदस्य की ओर से छात्र छात्राओं का किया गया सम्मान। प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी जनपद क्षेत्र क्रमांक 3 गोसलपुर में सभी विद्यालयों में आए हुए अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम स्थान वाले छात्रों का सम्मान पदक देकर क्षेत्रीय जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने छात्र-छात्राओं का सम्मान किया।
इस दौरान गोसलपुर क्षेत्र में सर्वप्रथम हायर सेकेंडरी स्कूल गोसलपुर की प्राची चक्रवर्ती कक्षा दसवीं 92%, दिलराज नेमा 12वीं मैथ्स संकाय 91% ,कुमारी सारिका 12वीं जीव विज्ञान संकाय 81%, कुमारी रूपा चौधरी कक्षा 12वीं कला संकाय 80%, नालंदा हायर सेकेंडरी स्कूल गोसलपुर से साक्षी पटेल 12वीं 90%, नैतिक विश्वकर्मा कक्षा दसवीं 96% , आदर्श बर्मन कक्षा आठवीं 86%, अवनी पटेल कक्षा पांचवी 91%, सरस्वती शिशु मंदिर गोसलपुर से माही पटेल कक्षा दसवीं 84% ,प्राची चौरसिया कक्षा दसवीं 82%, यशिका सोनी कक्षा दसवीं 80% ,प्रिया दुबे कक्षा आठवीं 90%, नैतिक उपाध्याय कक्षा आठवीं 84%, श्रेया लोधी कक्षा आठवीं 79% ,सिमर पटेल कक्षा पांचवी 83% ,समर्थ पटेल कक्षा पांचवी 83% ,पूर्वी चक्रवर्ती कक्षा पांचवी 81%, नैंसी पाल कक्षा पांचवी 81% ,साक्षी पांडे कक्षा पांचवी 81%, महर्षि विद्या मंदिर गोसलपुर से मयंक जैन कक्षा पांचवी 81% ,अनन्या लोधी कक्षा आठवीं 88%, एकीकृत माध्यमिक कन्या शाला गोसलपुर से कक्षा पांचवी में दिव्या कोरी 80%, पलक नामदेव कक्षा आठवीं 88%, एकीकृत शासकीय बालक शाला गोसलपुर से कृष्णा राजपूत कक्षा आठवीं 73 प्रतिशत मोहम्मद नवाज मंसूरी कक्षा पांचवी 75 प्रतिशत सी एल लाल सोनी शिशु मंदिर से रोकयुमा शर्मा कक्षा पांचवी 69 प्रतिशत राखी कुछ बंदिया कक्षा आठवीं 79% मात्र छाया ज्ञान शिक्षा स्कूल कृष्णा पटेल कक्षा आठवीं 83% भूमि पटेल कक्षा पांचवी 80% सरस्वती ज्ञान मंदिर गोसलपुर करण पटेल कक्षा पांचवी पचासी प्रतिशत अंशिका यादव कक्षा आठवीं 90% क्राइस्ट चर्च स्कूल से प्रतीक्षा पटेल कक्षा छठवीं में 95% अंक पाकर अपने-अपने विद्यालय एवं माता-पिता ,का नाम रोशन किया। आगे भी ऐसे ही पढ़ाई जारी रखें इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं सम्मान पदक जनपद सदस्य ने उनके विद्यालय जाकर अपने साथियों के बीच दिया। सभी छात्र छात्राओं ने सम्मान पदक पाकर अधिक प्रसन्न और खुश हुए।



