जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
जूडो खिलाड़ी दिव्याग जानकी को विक्रम पुरस्कार से किया गया सम्मानित


मनीष श्रीवास जबलपुर। जिले की तहसील सिहोरा के ग्राम कुर्रे की रहवासी जानकी बाई को व्रिक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया गया । दिव्याग जानकी लगातार जूडो खिलाड़ी में कई मेडल और प्रमाण पत्र के साथ 2019 के विक्रम पुरस्कार से सम्मानित होने पर सिहोरा नगर क्षेत्र का नाम रौशन करते हुए उच्च उपलब्धि हासिल करने वाली नगर की छात्रा हैं। दिव्यांग जानकीबाई के सम्मान समारोह में उनके निज निवास पर आशा जन सेवा विनय आसाठी ने पहुंचकर मुँह मीठा कराकर और शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की । वहीँ नगर में इसी प्रकार से हर छात्र छात्रायें आगे बढ़ते रहे यही हमारा सन्देश हैं ।



