मतदाता सूची कार्य में लगातार उत्कृष्ट योगदान पर आचार्य डॉ.सोनी पुनः सम्मानित

सतीश चौरसिया उमरियापान जबलपुर दर्पण। भारत के संविधान द्वारा स्थापित लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने में मतदाता सूची की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण है । इसी संवैधानिक दायित्व के अन्तर्गत मतदाता सूची कार्य में निरंतर उत्कृष्ट, निष्ठावान, अनुकरणीय योगदान देने पर आचार्य डॉ.राजा भैया सोनी शिक्षक एवं बीएलओ लुहरवारा को कलेक्टर द्वारा दूसरी बार उत्कृष्ट बीएलओ के रूप में सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय है कि आचार्य सोनी बेटियों के सम्मान में संचालित नमामि जननि सुकर्म यात्रा हेतु वैश्विक प्रतिभा, अन्तर्राष्ट्रीय प्रेरक एवं विश्व के एकमात्र सबसे महान अमिट रिकॉर्ड धारक के रूप में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखते हैं । बीएलओ के रूप में उन्होंने मतदाता सूची के शुद्धिकरण,नए मतदाताओं के सर्वाधिक पंजीकरण, घर-घर सत्यापन, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा तथा पारदर्शिता प्रक्रिया को प्राथमिकता देते हुए संविधान और लोकतंत्र के प्रति सच्ची सेवा, समर्पण और निष्ठापूर्वक कार्य किया है । लोकतंत्र की आत्मा मतदाता में निवास करती है और मतदाता सूची कार्य में लगे कर्मी संविधान की उस आत्मा के संरक्षक होते हैं । आचार्य सोनी को यह दोबारा मिला उत्कृष्टता का सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि निर्वाचन प्रक्रिया, लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान के प्रति समर्पित भाव से लगे सभी वरिष्ठ अधिकारियों का सतत् दिशा निर्देशन,सम्यक मार्गदर्शन और प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है । आचार्य सोनी को सम्मानित करने पर निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी कटनी को सभी ईष्ट मित्रों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है और आपके उज्जवल भविष्य के लिए मंगलमय शुभकामनाएं दी हैं ।



