एकेन्थेसी फैमिली के औषधीय शोध पर सुधीर सिंह चंदेल को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

जबलपुर दर्पण। शासकीय होम साइंस कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शिक्षण सेवा दे रहे सुधीर सिंह चंदेल को एपीएस यूनिवर्सिटी रीवा में बॉटनी विषय में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि प्रदान की गई l आपने इकोलॉजिकल एंड एंटीमाइक्रोबियल स्टडी ऑफ़ बर्लेरिया क्रिस्टाटा एंड पेरिस्ट्रोफ बायका कुलटा, फैमिली एकेन्थेसी विषय पर शोध कार्य डॉ. एम. सलीम, सेवानिवृत प्राध्यापक, शासकीय पी.जी. कॉलेज सीधी के मार्गदर्शन में किया l अपने शोध में डॉ. सुधीर ने एकेन्थेसी फैमिली के पौधे की औषधीय उपयोगिता बताई, जो समाज में हितकर होगा l आपके द्वारा कई शोध पत्र-पत्रिकाएं प्रकाशित की जा चुकी है l आप उक्त सफलता का श्रेय पिता भैरोसिंह माता जयदेव सिंह, पत्नी नीलू सिंह, भाई नरेन्द्र प्रताप सिंह एवं होम साइंस कॉलेज में कार्यरत डॉ. अर्जुन शुक्ला, विनोद कुमार लोधी एवं राम नरेश साकेत को दिया है l



