बुलेट की धक-धक से गूंजी देशभक्ति, शहर में निकली भव्य बुलेट तिरंगा यात्रा

जबलपुर दर्पण । 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में परंपरागत रूप से महाकौशल क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में आयोजित बुलेट तिरंगा यात्रा ने पूरे शहर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। बुलेट मोटरसाइकिलों की गूंजती धक-धक के साथ तिरंगे की शान और राष्ट्रप्रेम की भावना का अद्भुत प्रसार देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ सिविक सेंटर स्थित वंदे मातरम् स्तंभ पर हुआ, जहाँ भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान एवं अर्जुन अवार्ड से सम्मानित सुश्री मधु यादव तथा कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात उपस्थित समस्त खिलाड़ियों व नागरिकों ने सामूहिक स्वर में राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ का गायन किया। हरा झंडा दिखाकर बुलेट तिरंगा यात्रा को रवाना किया गया।
यात्रा मार्ग में करमचंद चौक, घंटाघर, हाईकोर्ट चौराहा, रेलवे पुल नंबर दो, केरव्स, पेंटीनाका, सदर, गोरखपुर, छोटी लाइन फाटक, शास्त्री ब्रिज, तीन पत्ती चौराहा, मालवीय चौक होते हुए पुनः वंदे मातरम् स्तंभ पर समापन हुआ। मार्ग में जगह-जगह स्थानीय नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा एवं नारों के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
गोरखपुर स्थित शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की प्रतिमा पर यात्रा को रोककर श्रद्धांजलि स्वरूप माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर जबलपुर शहर की वे सभी खेल हस्तियाँ उपस्थित रहीं, जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शहर एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। यात्रा में प्रमुख रूप से महाकौशल क्रीड़ा परिषद के संस्थापक डॉ. प्रशांत मिश्र, बी.के. पाठक, सतीश यादव, मन्नू पहलवान, दिनेश सिंह ठाकुर, रवि पटेल, तजिन्दर सिंह टीटू, राजेंद्र पिल्ले, राजेश कांत सोनकर राज, देवेंद्र सरीन, मन्नान फ़राज़, अमीन कुरैशी, नवाब कौसर, जावेद, कपिल श्रीवास्तव, विवेक राव भोसले, सुमित्रा पिल्लई, विद्युतमा झा, अमित सोनकर, ऋषिराज विज, एलविन डिसूजा, कुश्ती संघ के सचिव राजेश सिंह राजपूत, सुनील यादव, शैलेंद्र सोनी, मैथ्यू जॉर्ज, विनोद मोठा, आशीष चौहान, रामजी सिंह, टिन्नी भाई, करनवीर सिंह, प्रवेंद्र चौहान, राहुल कोरी, कृष्ण गुप्ता, धर्मेंद्र कुशवाहा, अरमान, राम सिंह सहित शहर के सैकड़ों खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक शामिल रहे।



