नगर मझौली में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कायम हुई कौमी एकता और किन्नर समाज की मिशाल

जबलपुर दर्पण मझौली । नगर मझौली में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान आपसी भाईचारे और कौमी एकता की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली। धार्मिक आयोजन के इस पावन अवसर पर नगर के मुस्लिम भाइयों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाते हुए सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। वार्ड क्रमांक 1, 3, 4 एवं 8 में निवासरत मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा कथा वाचक श्री दत्त महाराज एवं उनके साथ पधारे कथा मंडल का बारी-बारी से भव्य स्वागत किया गया। फूल-मालाओं, सम्मान एवं आत्मीय अभिनंदन के माध्यम से सभी वार्डवासियों ने यह दर्शाया कि मझौली की पहचान आपसी प्रेम, सद्भाव और एकता से है। किन्नर समाज से नेहा तिवारी ने इस महायज्ञ मै अपना बहुत सहयोग प्रदान किया इसके साथ ही चक्रवर्ती समाज के लोगो ने भी सहयोग किया जो विशाल भंडारे के लिए सहयोग किया इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में आपसी विश्वास को मजबूत करते हैं और सभी धर्मों के बीच सौहार्द बनाए रखने की प्रेरणा देते हैं। श्रीमद्भागवत कथा केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता का भी सशक्त माध्यम बन रही है। नगर मझौली में आयोजित यह कार्यक्रम क्षेत्र में कौमी एकता और गंगा-जमुनी तहजीब की जीवंत तस्वीर प्रस्तुत करता नजर आया।



