जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
मानसिक मंद बच्चों से मिलीं पार्षद, सुविधाओं की दी जानकारी

जबलपुर दर्पण। स्नेह नगर स्थित विकलांग सेवा भारती में कमला नेहरू वार्ड की पार्षद श्रीमती अंशुल यादव और जवाहर गंज वार्ड की पार्षद श्रीमती रजनी साहू ने मानसिक मंद बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगता के विभिन्न प्रकारों और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं व सेवाओं के बारे में बच्चों और वहां मौजूद स्टाफ को जानकारी दी।
इस अवसर पर संस्था की सचिव मिताली बैनर्जी, प्राचार्य नीतू चौधरी, आलोक साहू, और सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों की देखभाल और उनके विकास में अपना योगदान दिया। पार्षदों की इस मुलाकात ने बच्चों के जीवन में आत्मीयता और सहयोग का संदेश दिया।



