प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं आज से हुई शुरू:विद्यार्थी जुटे परीक्षा की तैयारियों में

जबलपुर दर्पण/दमोह-जबेरा ब्यूरो। आज से बोर्ड की परीक्षाएंशुरू हो गई हैं। कक्षा बारहवीं (एमपी बोर्ड) परीक्षा में करीब जिले भर में 77 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 9:30 बजे परीक्षा कक्ष में छात्र पहुंचे और 9:40 पर उत्तर पुस्तिका वितरित की गई, इसके बाद प्रश्न पत्र छात्र-छात्राओं को दिए गए,कोरोना-19 गाइडलाइन के अनुसार मास्क और दूरी छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई है। यह व्यवस्था पूरी केंद्र अध्यक्ष सहित टीम पूरी तरह से सहभागिता निभा रही है। शहर के रामकुमार स्कूल केंद्र अध्यक्ष राजेश सोनी सहित तमाम और केंद्र अध्यक्ष कलेक्टर दमोह एस कृष्ण चैतन्य द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करा रहे हैं। शांति रूप से परीक्षा हो रही है। आज कक्षा 12वीं का प्रथम पेपर अंग्रेजी का है। और कल दसवीं कक्षा का हिंदी का है। बच्चे बहुत अच्छे तरीके से परीक्षा में शामिल हुए और प्रश्न पत्र हल करने में जुटे हुए हैं।



