बैगान टोला को बजाग पड़रिया मार्ग से जोड़ने की मांग को लेकर दर्जनों बैगा पहुंचे कलेक्ट्रेट

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो।जिले के जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत भूरसी के पोषक ग्राम बैगान टोला के दर्जनों बैगा परिवार कल मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी परेशानी बताते हुए कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। बताया गया कि बैगान टोला व चिखला टोला जहां पूर्णतः बैगा परिवार ही निवासरत है, जहां लंबे समय से सड़क मार्ग की परेशानी बनी हुई है, बरसात के मौसम में पूरे मार्ग पर कीचड़ ही कीचड़ नजर आती है। मामले को लेकर बैगा जनजाति के लोगों ने बजाग से पड़रिया तक मार्ग को जोड़ने की मांग की जा रही है, ताकि लंबे समय से बनी समस्या से निजात मिल सके। मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे बैगा परिवारों ने बताया कि मार्ग ना होने से आवागमन करने में काफी परेशानी होती है। गांवों में जननी एक्सप्रेस, सवारी वाहन सहित अन्य जरूरी सेवाओं के लिए भी वाहन के न पहुंचने से बैगा परिवारों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिससे सैकड़ों परिवार आज भी परेशान हैं। मांगों को लेकर कलेक्टर पहुंचे बैगा आदिवासियों परिवारों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की गई है।
पुलिया ना होने से उफनाती नदी को करते हैं बैगा परिवार-गौरतलब है कि बैगान टोला व चिखला टोला तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क मार्ग नहीं है, मार्ग पर पड़ने वाली नदी में पुलिया का निर्माण कार्य भी नहीं कराया गया। पुलिया निर्माण न होने से बरसात के मौसम में मजबुरन बैगा परिवार उफनाती नदी को पार करते हुए दैनिक कार्यों को निपटाते हैं, जिससे परिवारों को हमेशा खतरे की आशंका बनी रहती है। बताया गया कि अभी तक जनपद मुख्यालय बजाग से जोड़ने के लिए गांवों तक पक्की सड़क अभी तक नहीं बनाई गई, मार्ग पर पड़ने वाली नदी में पुलिया का निर्माण कार्य भी नहीं कराया गया, जिससे बरसात के मौसम में आवागमन करने में परेशानी हो रही है। परेशानी के बाद मांग को लेकर बैगा परिवारों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द पक्की सड़क बनाए जाने की मांग की गई है।



