होली पर्व को लेकर सिहोरा: रेस्ट-हाउस में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन

जबलपुर दर्पण सिहोरा ब्यूरो। अनुविभागीय अधिकारी आशीष पाण्डे की उपस्थिति में शाम के समय सिहोरा रेस्ट हाउस में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया होली पर्व को लेकर बैठक में एसडीएम ने दिया जरूरी निर्देश होली पर्व भाई चारा सद्भावना मित्रता का पर्व हैं। इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की बात रखी वहीँ बैठक में नगर पालिका क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में डीजे साउंड सिस्टम को प्रशासन ने निर्देश दिये हैं कि डीजे साउंड सिस्टम संचालन करने वाले सभी साउंड सिस्टम की आवाज कम करके बजाए छात्रों की परीक्षा दौरान रात्रि 10 बजे के बाद नहीं बजाये जायेंगे। इस दौरान अगर किसी भी व्यक्ति की शिकायत डी जे साउंड सिस्टम को लेकर आती हैं या किसी भी व्यक्ति को समस्या होती हैं तो उस के ऊपर शक्त से शक्त कार्यवाही की जाएंगी। बैठक में सिहोरा, खितौला थाने के अलावा एसडीएम आशीष पाण्डे,मुख्य नगर पालिका अधिकारी जयश्री चौहान,विधुत विभाग अधिकारी SDO मोहन सिंह,खितौला थाना प्रभारी जगोतिन मशराम, आरक्षक लक्ष्मी लोधी,आरक्षक राहुल पटैल ,आरक्षक डिलेन्द् मेश्राम के साथ नगर के पत्रकार बन्धु,गणमान्य नागरिक अन्य लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।



