ब्रम्ह कुमारी एकता चौक विजय नगर से झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा निकाली
प्रातः बीके पाठशाला फूटाताल में मुरली क्लास के पश्चात शिव ध्वजारोहण किया गया
जबलपुर। महाशिवरात्रि पर्व पर एकता चौक सेवाकेंद्र के सौजन्य से शिव ध्वजारोहण के पश्चात झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा निकाली गई । शिव सन्देश शांति यात्रा का कई जगह नारियल, पुष्प, फल अर्पित कर स्वागत किया गया । इसके पश्चात एकता चौक में त्रिमूर्ति शिव जयंती के उपलक्ष्य में शिवरात्रि महोत्सव आयोजित किया गया अतिथि वक्ताओं ने संस्था की भूरि 2 प्रशंसा करते हुए कहा कि अजन्मा का जन्मदिन दिन मनाना रहस्यमयी बात है । संस्था के हर सदस्य के जीवन मे आध्यात्म दिखता है । इनकी विचारधारा और चरित्र में समानता दिखाई देती है । इन्हीं मान्यताओं से मानव का कल्याण होगा । अध्यक्षी उद्बोधन राजयोगिनी बी के भावना बहिन दिया । अतिथियों का स्वागत सेवाकेंद्र संचालिका बी के भूमि बहिन किया । कार्यक्रम में डॉ एस एस ठाकुर जी ने अपने अनुभव से सभी को लाभान्वित किया । संचालन भगवान भाई जी ने किया । आभार डॉ लखन वैष्य ने प्रकट किया ।