योगीराज हॉस्पिटल में लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
29 फरवरी से 01 मार्च तक सिकलसेल एनीमिया का होगा निःशुल्क इलाज
मंडला। जिला मुख्यालय के खैरी स्थित योगीराज हाॅस्पिटल में आगामी 29 फरवरी व 01मार्च को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया हैं।जिसमें 02 दिवसीय सिकलसेल एनीमिया का निःशुल्क इलाज किया जायेगा।इस शिविर में सिकल सेल एनीमिया के रोगों की संपूर्ण जांच की जाएगी। जिसमें शुरुआती टेस्ट के साथ मरीजों को निःशुल्क दवा वितरण भी किया जाएगा।इस कार्यक्रम में भारत के जाने-माने सिकलसेल एनीमिया विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप पात्रा एवं डॉक्टर प्रदीप सहारे एवं उनकी टीम मंडला के योगीराज हॉस्पिटल में उपस्थित रहेंगे, जहां पर सभी वर्ग, उम्र के लोगों की जांच की जाएगी। सिकलसेल एनीमिया के मुख्य लक्षण हैं।शरीर में खून की कमी होना।
शरीर का पीला दिखना,थकावट के साथ सांस फूलना, चिड़चिड़ापन होना खानपान में अरुचि, हाथ पैर की उंगलियों में सूजन एवं दर्द होना,इसी तरह तिल्ली का बढ़ जाना सिकलसेल बीमारी से धीरे-धीरे तिल्ली, फेफड़े, हृदय, गुर्दे, लीवर आदि अंगों में खराब हो जाना। इसके मुख्य लक्षण हैं।यह बीमारी मंडला, डिंडोरी, बालाघाट में मुख्यतः पाई जाती हैं।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ लोगों को मिल सकें।इस निःशुल्क शिविर में सिकलसेल एनीमिया बीमारी वाले मरीज अपना निःशुल्क इलाज योगीराज हाॅस्पिटल में आकर करा सकते हैं।