मंडला जिले में एक मृतक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव
मृतक के गांव में प्रशासन द्वारा किए जा रहे सभी जरूरी इंतजाम
मण्डला। प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्छेरादौना के एक युवक की मृत्यु के पश्चात् की गई कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। मृत व्यक्ति 18 मई को मुंबई से मंडला के लिए रवाना होकर 22 मई को मंडला पहुंचा था। मृत युवक 23 मई की रात्रि 8 बजे सीने में दर्द एवं तेज धड़कन की शिकायत के बाद बेहोश हो गया था जिसे 23 मई की रात्रि 10: 30 बजे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहाँ डॉ. सूरज मरावी ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित किया। मृत व्यक्ति की कोरोना जांच के लिए 24 मई को रिपोर्ट भेजी गई थी जो 25 मई की रात्रि पॉजीटिव प्राप्त हुई।
कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह सहित संबंधित अधिकारी मृतक के ग्राम पहुंचकर शासन के दिशा-निर्देशानुसार जरूरी इंतजाम सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा मृतक व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोरोना जांच कराई जा रही है। कलेक्टर ने जिलेवासियों से कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा के मानकों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की है।