फल व्यापारी पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

फल व्यापारी पर चाकू से हमला कर 8 हजार रूपये छीनने वाले लुटेरे पकड़े गये
छीने हुये रूपयों में से नगदी 5500 रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त चाकू जप्त
जबलपुर।थाना घमापुर में 24 सुवह लगभग 8-30 बजे कैलाश गुप्ता उम्र 50 वर्ष निवासी शुक्ला होटल घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ठेले से फेरी लगाकर फल बेचता है, हर दूसरे दिन अपने घर से दोस्त बबलू गुप्ता के घर सरकारी कुआ जाता है, जहां से दोनों दीनदयाल फल मंडी, फल लेने बबलू गुप्ता के मालवाहक आटो से जाते हैं सुबह लगभग 4-30 बजे वह घर से दोस्त बबलू गुप्ता के घर सरकारी कुआ पैदल जा रहा था जैसे ही झामनदास चौक डॉ. मंजू गुलाटी की क्लीनिक के सामने पहुंचा तभी कांचघर चौक तरफ से 02 व्यक्ति पैदल आ रहे थे जिन्हें वह नहीं जानता है, उनमें से एक व्यक्ति ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिये तथा दूसरे व्यक्ति ने पीछे से किसी धारदार नुकीली चीज से हमला कर उसके दाहिने पैर की जांघ में चोट पहुचा दी तथा पेंट की अंदर की जेब मे रखे 8 हजार रूपये छीन कर गोपाल होटल तरफ भाग गये,। रिपोर्ट पर धारा 394, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका– अज्ञात आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी घमापुर श्री शैलेश मिश्रा, उप निरीक्षक एम.डी. अहिरवार, प्रधान आरक्षक के.के. पाण्डे, आरक्षक प्रदीप रजक, आशीष तिवारी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।



