मुम्बई से आए युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव

जिले में अब कोरोना के 3 एक्टिव सहित कुल 5 मामले
मण्डला-।मुंबई से आए 19 वर्षीय युवक की 4 जून को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई हैं। यह युवक 16 मई को मुंबई से रवाना होकर 22 मई को मंडला पहुंचा था, तथा प्रारंभिक जांच के बाद होम क्वॉरेंटाइन किया गया था। उमरिया, सालीवाड़ा विकास खंड मोहगांव निवासी युवक में सर्दी – जुकाम के लक्षण दिखाई देने पर 3 जून को उसकी कोरोना जांच के लिए रिपोर्ट भेजी थी जो 4 जून को पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इस प्रकार अब जिले में कोरोना के 3 एक्टिव प्रकरण सहित कुल 5 मामले हो गए हैं।
युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त होते ही कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविकांत उइके सहित अन्य संबंधित अधिकारी उमरिया, विकासखंड मोहगांव पहुँच गए हैं। प्रशासन द्वारा क्षेत्र में शासन के दिशा-निर्देशानुसार जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने सीएमएचओ को युवक के संपर्क में आए सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनकी कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिलेवासियों से कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा के मानकों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की है।



