ज्ञापन पर प्रशासन क्यों नहीं करता कार्रवाहीः गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
जनपद सीईओ और सहायक यंत्री मर्सकोले को तत्काल हटाने की मांग शराब के नशे में धुत एसडीओ मर्सकोले को तत्काल हटाया जाए
सिवनी/घंसौर (राजकुमार ठाकुर)। प्रशासनिक अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना और वेरूखे रवैया से ग्राम पंचायती राज व्यवस्था पटरी से उतर रही है ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य की वरीयता जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि ठेकेदार और तकनीकी अमला तय कर रहा है इस आशय के आरोप कुंवर शक्ति सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया है कि शासन की योजनाएं तभी फलीभूत होंगी जब उनके क्रियान्वयन में स्थानीय जनप्रतिनिधि का दखल हो वहीं अधिकांश ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार चरम पर है उन्होंने यह बात गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं स्थानीय ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों द्वारा कल प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष किए गए प्रदर्शन के दौरान कहीं बता दें कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वाधान में पीड़ित लोगों द्वारा लगातार ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग उठाई जा रही है किंतु शासन-प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के चलते गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने उग्र प्रदर्शन करने का मन बना लिया है विगत 12 नवंबर गुरुवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वाधान में खेरमाई चौराहे पर पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित हुए तथा सीधे तहसील कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की प्रशासनिक अमले की लचर कार्यप्रणाली को लेकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों सरपंचों एवं जनपद सदस्यों ने नायब तहसीलदार के समक्ष जमकर नारेबाजी करते हुए पूर्व में सोपे गए ज्ञापन एवं आवेदनों पर प्रशासनिक कार्यवाही से अवगत कराने के लिए कहा जहां नायब तहसीलदार द्वारा पूर्व में सौपे गए ज्ञापन एवं आवेदनों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है वही मौके पर गोगप्पा द्वारा चार सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें जनपद पंचायत घंसौर में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री उषा किरण गुप्ता एवं उपयंत्री व प्रभारी एसडीओ राजेंद्र मर्सकोले जो ठेकेदारों के साथ मिलकर निर्माण कार्यों को पलीता लगा रहे हैं उन्हें तत्काल हटाने की मांग रखी तथा अनेक 77 ग्राम पंचायतों में हो रहे गुणवत्ता विहीन कार्यों के लिए जनपद सीईओ एवं सहायक यंत्री को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है आरोप है कि इनके ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी प्रथा को ना केवल बढ़ावा दिया जा रहा है बल्कि ठेकेदारों को आश्रय देकर पंचायती राज व्यवस्था को तार-तार किया जा रहा है सोपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर सोपे गए ज्ञापन पर प्रशासन ने क्या कार्यवाही किया है कार्यवाही से अवगत कराया जाए घंसौर सोसाइटी प्रबंधक द्वारा समय-समय पर किसानों को डीएपी एवं यूरिया का वितरण नहीं किया जा रहा है शासन प्रशासन इस पर तुरंत कार्रवाई करें एवं घंसौर ग्राम पंचायत की जो सड़क निर्माण कार्य को लेकर भी विरोध जताया गया है जिस पर गुणवत्ता विहीन कार्य किए जा रहे हैं सरपंच सचिव द्वारा एवं घंसौर थाना के पास रेलवे अंडर ब्रिज के पास जो सड़क टूटी हुई है जो लगातार 10 वर्षों से वहां के रोड के किनारे के जो रहवासी हैं धूल डस्ट से परेशान हैं इस कोरोना महामारी के चलते एक तरफ सर्दी जुखाम की स्थिति बनी हुई है वहीं कुंवर शक्ति सिंह जी ने कहा कि तत्काल टीसीआईएल कंपनी का दायित्व बनता है कि वह रेलवे अंडरब्रिज के दोनों और सड़क निर्माण तत्काल कराया जावे यदि निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया गया तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी उग्र आंदोलन करेगी इसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।



