कन्हैयालाल ताम्रकार के ग़ज़ल संग्रह “और फिर दीवानगी” का होगा लोकार्पण

जबलपुर दर्पण। नगर के 88 वर्षीय सुप्रसिद्ध शायर श्री कन्हैयालाल ताम्रकार की नवरचित कृति एक सौ सूफी गजलों का गुलदस्ता “और फिर दीवानगी” का विमोचन कार्यक्रम दिनांक 10 जनवरी 2023 को सायं 6.00 बजे से कला वीथिका, रानी दुर्गावती संग्रहालय, भँवरताल में आयोजित है। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार चन्द्रभान “राही” भोपाल, मुख्य अतिथि श्री कपिल सिंह, मंजुल प्रकाशन भोपाल, वक्ता वरिष्ठ शायर जनाब बाबू अनवर निजामी एवं प्रख्यात वरिष्ठ शायर जनाब इरफान झाँस्वी जबलपुर होंगे। कार्यक्रम में संस्कारधानी के साहित्यकारों से उपस्थित होने की अपील रमेश सैनी, विजय तिवारी ‘किसलय’, शरफ ओहाब, राजीव गुप्ता, डॉ. शिवकुमार सिंह ठाकुर, कमलकांत ताम्रकार, रमेश गुप्ता एवं रमाकान्त ताम्रकार ने की है।



