आंगनवाड़ी भवन से कब्जा हटवाने में नाकाम हैं पंचायत कर्मी

समनापुर जनपद अंतर्गत बहेरा टोला गांव का मामला।
डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत माधोपुर के पोशक ग्राम बहेरा टोला के आंगनबाड़ी भवन को कुछ कथित ग्रामीणों के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है,जिसे हटाने ग्राम पंचायत के जिम्मेदार कोई पहल नहीं कर रहे हैं। बताया गया कि गांव के कुछ अतिक्रमण कारी हावी है और बच्चों के लिए बनाए गए आंगनवाड़ी भवन को ही कब्जा करने में लगे हुए है।स्थानीय लोगों की मानें तो आंगनवाड़ी भवन पर पहले से ही कब्जा जमाने की कोशिश ग्रामीण कर चुके हैं ,कुछ हिस्से को पहले से ही कुछ कथित ग्रामीण अपने कब्जे में रखे हुए थे, लेकिन अब आंगनवाड़ी के पूरे भवन को ही कब्जा कर लिया गया है,अतिक्रमणकारियों द्वारा झाड़ियों से भवन को बंद कर बंदोबस्त कर कब्जा कर लिया है जिसे हटाने पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे,जिस पर स्थानीय ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए जल्द कब्जा हटवाए जाने की मांग की है।
सांठ-गांठ करके अवैध कब्जा करवाने का आरोप। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोग भी अवैध कब्जे को हटाने कोई प्रयास नहीं कर रहे और ना ही अवैध कब्जा हटवाए जाने कोई पहल कर रहे हैं। बताया गया कि कुछ कथित ग्रामीण पहले से ही आंगनवाड़ी भवन के कुछ हिस्से को कब्जा कर चुके हैं और अब पूरी भवन को ही कटीली झाड़ियां से आंगनवाड़ी भवन से सटाकर बंदोबस्त कर दी गई है, जिसे रोकने ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सरपंच, सचिव व ग्राम कोटवार कोई पहल नहीं कर रहे, ओर न ही अवैध कब्जे कि सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गई, जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोप लगाया गया कि इसी तरह गांव के अन्य कई शासकीय भूमि पर कुछ कथित ग्रामीणों के अवैध कब्जे हैं, जिन्हें हटाने भी पंचायत के जिम्मेदार कोई पहल नहीं कर रहे और ना ही राजस्व अमला भी इस ओर कोई ध्यान दे रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने जल्द ही गांव से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की गई है।



