चीन के विरोध में वकीलों का उग्र प्रदर्शन

जबलपुर। लद्दाक की गलवान घाटी में और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प और झड़प में वीरगति को प्राप्त हुए 20 भारतीय सैनिकों की याद में और चीन के विरोध में जिला बार एसोसिएशन के द्वारा जिला सत्र न्यायालय जबलपुर के गेट नंबर 1 के सामने जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आक्रोशित वकीलों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तस्वीर पर जूते चप्पल मारे और उसे जलाया। भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों के साथ चीन के सामान का विरोध करने की अलख जगाने का आह्वान भी वकीलों ने किया। मीडिया से बात करते हुए वकीलों की तरफ से जीएस ठाकुर ने बताया कि एक तरफ भारत की सेना सीमा पर लड़ रही है और दूसरी तरफ हम भारतीयों को चीनी सामान का बहिष्कार करके चीन की कमर तोड़नी होगी ताकि उसकी अर्थव्यवस्था कमजोर किया जा सके। यह नेहरू के समय का समझौता वादी भारत नहीं है यह मोदी के समय का राष्ट्रवादी भारत है। चीन की हिमाकत कर उसे करारा जवाब दिया जाएगा।



