जबलपुर के मंझोली सराफा चौक, माढ़ोताल में मिले तीन पॉजिटिव, 327 हुई कुल संख्या, 259 हुए स्वस्थ

आधारताल का रवीन्द्रनगर कन्टेनमेन्ट से मुक्त
जबलपुर। बीते 21 दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई नया प्रकरण नहीं मिलने पर आधारताल के रवीन्द्रनगर क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट से मुक्त कर दिया गया है । जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने इस बारे में आज गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है ।
जबलपुर में मेडीकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और आईसीएमआर लैब से आज गुरुवार की दोपहर मिली 66 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट में तीन व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । नये कोरोना पॉजिटिव में मझौली तहसील के ग्राम उमरधा का 54 वर्षीय पुरुष ,सराफा चौक नुनहाई निवासी 40 वर्षीय पुरुष तथा कोल बस्ती माढ़ोताल निवासी 56 वर्ष की महिला शामिल है । यह महिला तबियत खराब होने की वजह से पिछले दो-तीन दिनों से विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती है । उमरधा का पॉजिटिव मिला व्यक्ति 14 जून को गुरुग्राम से किराये के वाहन से वहाँ पहुँचा था और तभी से होम आइसोलेशन में था । जबकि सराफा चौक नुनहाई निवासी व्यक्ति हाल ही में इस क्षेत्र में मिले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने वालों में शामिल था और होम आइसोलेशन में था । कोरोना के इन नये प्रकरणों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अब 327 हो गई है और इनमें से 259 स्वस्थ हो गये हैं । जबलपुर में कोरोना से अब तक 13 लोगों की मृत्यु हुई है । जबकि कोरोना के एक्टिव केस 55 हो गये हैं ।



