पाटन, सिहोरा, भानतलैया में तीन मिले पॉजिटिव

जबलपुर। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मिली 14 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट में दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों में पाटन की वार्ड नम्बर छह निवासी 64 वर्षीय महिला तथा सिहोरा तहसील के ग्राम मोहसाम का निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति शामिल है । जो डीआरडीओ दिल्ली में कार्यरत है और 17 जून को छुट्टी पर जबलपुर आया था और इसी दिन सीहोरा पहुँचा था । पाटन की पॉजिटिव पाई गई महिला पूर्व में यहां पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों की रिश्तेदार हैं ।
जबलपुर में मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज शुक्रवार की दोपहर मिली जांच रिपोर्ट्स में भानतलैया, प्रेमसागर रोड हनुमानताल थाना क्षेत्र के निवासी 21 वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।



