भाजपा नेता सरजू प्रसाद अग्रवाल सांसद प्रतिनिधि नियुक्त

बिरसिंहपुर पाली-।भारतीय जनता पार्टी के जिला उमरिया के कोषाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता सरजू प्रसाद अग्रवाल को सांसद श्रीमती हिमाद्रि सिंह ने नगर पालिका परिषद पाली में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्रि सिंह ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी पाली को निर्देशित किया है कि समय समय पर होने वाली बैठकों में उन्हें अनिवार्य रूप से प्रतिनिधि के रूप में शामिल करें। बताया गया है कि भाजपा नेता सरजू प्रसाद अग्रवाल नगर पालिका के विभिन्न विकास कार्यो की बैठक सहित अन्य आवश्यक बैठक में सांसद प्रतिनिधि के रूप में अपने मिले दायित्वों का निर्वहन करेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता सरजू प्रसाद अग्रवाल की इस नियुक्ति का सभी बीजेपी पदाधिकारियों ने स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बधाई देने में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय नगर पालिका अध्यक्ष उषा कोल उपाध्यक्ष रामधनी प्रधान बीजेपी मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सोनी उपाध्यक्ष जितेंद्र जगवानी पिल्लू भाजपा नेता बहादुर सिंह सुदामा विष्वकर्मा मुकेश गुप्ता मुसाफिर राय राजू पटेल सुशांत सक्सेना ब्रजेश उपाध्याय कमल लालवानी गोपाल वासवानी पवन मिश्रा अभय शिवहरे सत्यनारायण शिवहरे राजकुमार अग्रवाल विमल अग्रवाल अमृत लाल जयसवाल प्रमोद साहू सुरेश विष्वकर्मा सहित अन्य के नाम शामिल है।



