समाज में योग प्राणायाम जरूरी है: गुमास्ता
समाज में योग कितना जरूरी है। यह समझाने के लिए लोग घर परिवार के सदस्यों के साथ,योग प्राणायाम कर दिया संदेश
सिहोरा रमेश बर्मन।
सिहोरा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिहोरा तहसील के अंतर्गत कूम्ही सतधारा , खिरहनी, सिंघुली, मझगवां, सैलवारा के लोग अपने अपने घरों में परिवार के साथ योग, प्राणायाम का अभ्यास किया। कोरोना वायरस महामारी के चलते और लॉक डाउन का पालन कर भारतीय योग परंपरा को बढ़ाते हुए, योग दिवस के अवसर पर 21 जून सुबह 6बजे क्षेत्र के सैकड़ों परिवारों ने अपने अपने परिवार के सदस्यों के साथ योग प्राणायाम किया । बीड़ी कंपनी मैनेजर वेद प्रकाश गुमास्ता , डॉक्टर चंद्रप्रकाश गुमास्ता ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को आध्यात्मिक योग के संबंध में बताया कि योग प्राणायाम करने से मानव शरीर के आंतरिक तंत्र और स्वसन तंत्र मजबूत होता है। साथ आत्मविश्वास, सहनशक्ति, संयम, आत्म शक्ति, का अनुभव होता है जिससे मानव जीवन में योग्यता और यश की प्राप्ति होती है।