केवलारी विधायक ने किसान आंदोलन में की सहभागिता

सिवनी जबलपुर दर्पण । 20 अगस्त 2025 को केवलारी विधायक ठा. रजनीश हरवंश सिंह ने जिला कांग्रेस कमेटी छिंदवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित किसान आंदोलन में भाग लिया। इस आंदोलन में उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार एवं छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद श्री नकुल नाथ भी मौजूद रहे।
किसानों की समस्याओं को उठाया
सभा में वक्ताओं ने कहा कि मध्यप्रदेश का किसान इस समय संघर्ष और परेशानियों के सबसे गंभीर दौर से गुजर रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति उदासीन बनी हुई है।
- किसान खाद और बीज के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
- युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं।
- आदिवासियों की जमीनें छीनी जा रही हैं और उन पर अत्याचार हो रहा है।
कांग्रेस का संकल्प
विधायक ठा. रजनीश हरवंश सिंह ने कहा कि “किसानों के साथ हो रहे अन्याय पर कांग्रेस चुप नहीं बैठ सकती। हम हर मोर्चे पर प्रदेश सरकार से लड़ेंगे और किसानों की आवाज़ को बुलंद करेंगे।”
नेताओं ने आरोप लगाया कि “मोहन सरकार” करप्शन और कमीशन को अपना मिशन बनाए बैठी है, जबकि किसान, युवा और आदिवासी समस्याओं से जूझ रहे हैं।



