सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में जबलपुर ने हासिल किया प्रदेश में दूसरा स्थान

जबलपुर दर्पण। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा बरती गई सख्ती का माह दिसम्बर की ग्रेडिंग में साफ असर दिखाई दिया है। आज गुरुवार को राज्य शासन द्वारा प्रदेश के जिलों की घोषित दिसम्बर माह की ग्रेडिंग में जबलपुर जिले ने कुल 78.18 वेटेज स्कोर प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। जबलपुर मात्र एक स्कोर कम होने से प्रदेश में पहले स्थान पर आने से रह गया। ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की नियमित तौर पर समीक्षा की जाती रही है। शिकायतों के निराकरण में तत्परता बरतने और कसावट लाने के उद्देश्य से कलेक्टर ने कई लापरवाह अधिकारियों को नोटिस जारी किया और कार्यवाही भी की। वहीं अच्छा कार्य करे वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया और शाबासी भी दी। कतिपय विभागों द्वारा शिकायतों के निराकरण में अपेक्षित उपलब्धि नहीं हासिल करने पर कलेक्टर ने खुद अपना वेतन रोककर एक मिसाल पेश की। इसके अलावा श्री शर्मा ने विकासखंड स्तर पर भी बैठकें लेकर सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।



