ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले 5 सटोरिये को क्राईम ब्रांच एवं माढ़ोताल पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोचा

फरार सटोरिये की सरगर्मी से तलाश में जुटी पुलिस
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। जिले में फैले सट्टा कारोबारियों पर नकेल कसने पुलिस अधिक्षक द्वारा सक्त निर्देश दिए गए है। श्री बहुगुणा को सूचना मिली कि करमेता निवासी नितिन उर्फ बाबू राजवानी अपने साथियों के साथ मिलकर घर से आनलाईन सट्टा खिला रहा है। उक्त जानकारी सही पाये जाने पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश के परिपालन में माढ़ोताल थाना निरीक्षक रीना पांडे शर्मा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाने की गठित टीम के द्वारा दाबिस दी गई जहां ऑनलाईन सट्टा खिलाते 5 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया पूछतांछ में आरोपियों ने अपने नाम नितिन उर्फ बाबू राजवानी करमेता,पकंज कुमार कुकरेजा लालमाटी,श्याम चेतवानी कांचघऱ,सूर्या उर्फ सतेन्द्र पटैल नयागांव रामपुर,राहुल मोटवानी छोटी ओमती बताये। आरोपियों के कब्जे से लैपटाप,मोबाईल,एवं नगदी रूपये तथा कार जप्त करते हुए सभी के विरुद्ध थाना माढ़ोताल में अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार करते हुये फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।



