अनूपपुर दर्पणमध्य प्रदेश

उपनिर्वाचन हेतु विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में बनेंगे 31 सहायक मतदान केंद्र

अनूपपुर से विकास ताम्रकार की रिपोर्ट

अनूपपुर। विधानसभा उपनिर्वाचन-2020 के सम्बंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों के निर्धारण एवं मतदाता सूची के सम्बंध में स्टैंडिंग कमिटी की बैठक कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रैट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे मतदान केंद्र जहाँ मतदाताओं की संख्या 1030 से अधिक है, वहाँ मतदान केंद्र परिसर में सहायक मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र-87 अनूपपुर में मतदान केंद्र 220 एवं सहायक मतदान केंद्र 31 रहेंगे। मतदान केंद्रो की कुल संख्या में परिवर्तन नही होगा। बैठक में ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 7 फ़रवरी को ज़ारी अद्यतन मतदाता सूची के अनुसार विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में 169554 मतदाता हैं। आपने बताया कि मतदाता सूची के 1 जनवरी 2020 की संदर्भ तिथि के आधार पर अद्यतन करने की प्रक्रिया अभी भी ज़ारी है। नाम जोड़ने एवं हटाने हेतु कार्यवाही ज़ारी है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रो की संख्या के तीन गुना ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनो की एफ़एलसी का कार्य किया जाएगा। इस दौरान कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं बारिश के दौरान व्यवस्थित रूप से निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त किए गए।

निम्न मतदान केंद्रों में रहेंगे सहायक मतदान केंद्र

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के मतदान केंद्र 22-डोंगराटोला, 33-सकरा, 60-केल्होरी, 37-धिरौल, 40-चकेठी, 88-ताराडाड़, मतदान केंद्र 83 एवं 84 अनूपपुर, मतदान केंद्र 70 एवं 71 सामतपुर, 96-पिपरिया, 94-कांसा, 68-बरबसपुर, 107-पसला, 168-हरद, 169-छोहरी, 123-देवरी, मतदान केंद्र 146, 152 एवं 155 पसान, 163- जमुना, 179-महुदा, 183-अमगवाँ, 186- क्योंटार, मतदान केंद्र 193, 195 एवं 196 जैतहरी, मतदान केंद्र 200 एवं 201 सिवनी, 207-पड़रिया तथा 218-पपरौड़ी में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सहायक मतदान केंद्र रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में मतदान केंद्रों की संख्या पूर्ववत 220 ही रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page