राशन दुकान में बाँटा जा रहा सड़ा दुर्गन्ध एवं कचरे से भरा अनाज

जबलपुर दर्पण । जबलपुर में इन दिनों राशन कार्ड धारक को मिलने वाले अनाज में बहुत ही धांधली होती देखी जा रही है कही मिट्टी और घुन भरा गेहूं तो कहीं सड़ा हुआ दुर्गंध मारता चावल मिल रहा है जिसे गरीब परिवार तो क्या जानवर भी खाना पसंद नहीं कर रहे हैं चांवल में तो कचरे के साथ मुर्गियों के पंख तक निकल रहे हैं ऐसा ही एक मामला आज जिला कलेक्टर के संज्ञान में लाया गया है जहां भारतीय सर्वजनजाति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्रकुमार कुलस्ते ने बताया है कि पूर्व विधानसभा के अंतर्गत डॉ. राधाकृष्णन वार्ड के गरीबों, कमजोर, दलित वर्ग के लोगों को शासकीय राशन दुकान गणेश उपभोक्ता भांडार क्रं. 3316173 द्वारा बांटे गए अनाज में सड़ा हुआ दुर्गन्ध मारता अनाज चांवल, गेहूँ में मुर्गी के पंख भी निकल रहे हैं, जिससे चांवल खाने से वर्ड फ्लू का खतरा है। जिस घटिया चांवल सड़ा हुआ चांवल को पशु जानवर न खायें उस चांवल को आम जनता को खाने के लिए बाँटा जा रहा है, जो पूर्णरूप से चांवल खाने योग्य नहीं है। इस चावल को खाने से कोई जान माल की हानि हुई तो इसका जिम्मेदार शासकीय खाद्य विभाग होगा। इसका सेम्पल भी जिला कलेक्टर व खाद्य विभाग (फूड कंट्रोलर) को दिया गया है, राशन दुकान वाली पर यदि दण्डात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो मानव अधिकार आयोग को इसकी शिकायत चांवल गेहूं के सेम्पल के साथ तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री, खाद्य मंत्री को भी भेजी जायेगी। भाजपा शासनकाल में सड़ा हुआ चांवल, कचरा से भरा गेहूँ ने तो कॉग्रेस के शासनकाल की याद करा दी, जब लाल गेहूँ और भुजिया चांवल मिलता था। जिसको लेकर एक ज्ञापन फुड कंट्रोलर, जिला कलेक्टर जबलपुर को सौंपा गया।
इस अवसर पर इन्द्र कुमार कुलस्ते, राजेश प्रजापति, राजेश कोरी, आकाश यादव, बसन्त धुर्वे, गया धुर्वे, राजकुमार बंशकार, लखन कुलस्ते, धनराज सिंह पुसाम, अनिल भाट, मनोज ठाकुर, आकाश सोनकर, महेन्द्र चक्रवर्ती, आभा ठाकुर, भगवती बाई, लक्ष्मी बाई सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे।



