प्रतीक्षा पटेल ने बालक मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल का किया नाम रोशन

जबलपुर। मध्यप्रदेश विद्युत महिला मंडल द्वारा संचालित बालक मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने सत्र 2019.20 की हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 12वीं बोर्ड में 55 विद्यार्थिरयों ने प्रथम श्रेणी व 23 विद्यार्थिंयों ने द्वितीय श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि शाला की वाणिज्य संकाय की छात्रा कु प्रतीक्षा पटेल ने 92ण्6 प्रतिशत के साथ जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त कर शाला का नाम रोशन किया। शाला प्रबंधकारिणी के उचित मार्गदर्शन तथा शिक्षिकाओं के अथक प्रयासों के फलस्वरूप विद्यार्थी बेहतर परीक्षा परिणाम लाने में सफल रहे।



