छतरपुर दर्पणमध्य प्रदेशशिक्षा दर्पण

”श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस आनलाइन मनाया”

छतरपुर- बुन्देलखण्ड के अग्रणी श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय छतरपुर के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोसल दूरी का ध्यान रखते हुये परम पूज्य स्‍वर्गीय बलवीर सिंह गौतम के विचारों के अनुरूप, आराध्य श्रीकृष्ण भगवान एवं हनुमानजी का पूजन आनलाइन किया गया. जिसमें कुलाधिपति डॉ. बृजेन्द्र सिंह गौतम, चैयरमेन डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह गौतम, उपकुलपति गिरीश त्रिपाठी, कुलसचिव विजय सिंह, उपकुलसचिव डॉ. अश्वनी कुमार दुबे तथा शैक्षणिक स्टाफ शामिल रहा।

          श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय स्थापना वर्ष से ही लगातार शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी रहा है। विश्वविद्यालय प्रबंधन हर समय नये आयामों को जोड़ने का प्रयास करते रहते है। इस विश्वविद्यालय में वर्तमान में इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कंप्यूटर, शिक्षा, पुस्तकालय, योगा, कृषि एवं सामाजिक विज्ञान, संगीत, फिल्म, फाइन आर्ट, फैशन एवं एनीमेशन, कामर्स, विज्ञान, पत्रकारिता, आपदा प्रबंधन, स्वास्‍थ्‍य विज्ञान एवं विधि संकायों में प्रमाण पत्र, डिग्री एम.फिल. एवं शोध कार्य संचालित है।          

          विश्वविद्यालय द्वारा देश के अन्य विश्वविद्यालय द्वारा समकक्ष कार्य हेतु करार किये गये हैं जिसमें म.प्र. पर्यटन विकास निगम भोपाल, ब्रिटिश ऐसेसमेंट कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय इंग्लैंड, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली, कौशल विकास योजनांतर्गत 30 से अधिक संस्थाओं में प्रशिक्षण हेतु करार, बैंक – ए यू बैंक, एचडीएफसी बैंक, एल आई सी, महिन्द्रा  बैंक शामिल है।

          विश्वविद्यालय द्वारा कई अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी तथा वेबीनार के आयोजन किये जा चुके है। कोविड-19 महामारी के दौरान विश्वविद्यालय का पठन पाठन कार्य विश्वविद्यालय के एस.के.यू. माय रेडियो एवं ऑनलाइन एप के माध्यम से सुचारू रूप से संचालित रहा। यह एक बड़ी उपलब्धि रही इसके अलावा विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा तथा कैशलैस ट्रॉजेक्शन के लिये भी पूरी तरह से तैयार है। विश्वविद्यालय को समय-समय पर कई महत्वपूर्ण अवार्ड भी प्राप्त हुये हैं जिनमें लीडिंग हाई टेक विश्वविद्यालय, शिक्षा में उत्कृष्ट, प्रोत्साहन पुरूस्कार एवं संरक्षण मित्र सम्मान प्रमुख है। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं चैयरमैन ने हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में उत्‍तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये उन्हें श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु आग्रह किया है।

 आज के समय में यह विश्वविद्यालय सर्वसुविधायुक्त ईकोफ्रैंडली कैम्पस, अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा सुसज्जित प्रयोगशालायें, शासन द्वारा प्राप्त छात्रवृत्ति,  ई-लाइब्रेरी, वायफाय कैम्पस, पर्सनालिटी डवलपमेंट एवं इंग्लिश स्पॉकन के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ विद्यार्थियों के आवागमन हेतु बस सुविधायें उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88